वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,
वक्त नही बदलता अपनो के साथ,
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।

हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है

उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।

मैं तोड़ लेता अगर तूं गुलाब होती,
मैं जवाब बनता अगर तूं सवाल होती।
सब जानते हैं कि मैं शराब नहीं पीता मगर,
मैं पी भी लेता अगर तूं शराब होती।

कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।

मोहब्बत के समंदर उतर जाने देते
हमको भी हद से गुजर जाने देते
चाहत की लहरों में गोते लगता दिल
दिल की दरिया को आज भर जाने देते

दर्द का दरिया है अगर पार लेगा तू
तो मोहब्बत की मजिल का हकदार होगा
अक्सर भीड़ सी रहती है इश्क के बजार में
ये न समझो एक तू ही खरीददार होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close
Sign in
Close
Cart (0)

No products in the cart. No products in the cart.



Currency