सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे आप जिंदगी
में इतने खुश रहे की हर खुशी
आपकी दीवानी रहे। हैप्पी बर्थडे।
जिससे मेरा हर दिन है,
आज उसका जन्मदिन है..!!!
यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो…!!!
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम, तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से!
-हेप्पी बर्थडे!
हर ख़ुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका!
-जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
-जन्मदिन की शुभकामनाएं!
फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारी बहुत सारा प्यार!
-जन्मदिन की शुभकामनाएं!